Top News

मध्यान भोजन सामान खरीदने का पैसा सीधे भेंडर के खाता में

 

भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट

भवानीपुर: कोरोना काल से बंद परे मध्याह्न भोजन को चालू करने का विभाग के द्वारा आदेश दिया गया है। लेकिन विद्यालय प्रधान के समक्ष मध्याह्न भोजन को लेकर बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, विभाग का आदेश है कि हेडमास्टर एमडीएम बनवाने के लिए किराना सामान सब्जी और गैस सिलेंडर भेंडर के माध्यम से प्राप्त करेंगे, और यह राशि भेंडर के खाते में सीधे राशि भेजी जाएगी


 विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विभाग द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के बाद खाना बनवाना काफी मुसीबत भरा हो गया है क्योंकि सरकार के द्वारा अभी तक कोई निर्धारित दर लागू नहीं किया गया है। 2 वर्ष पूर्व प्रत्येक बच्चे का जो निर्धारित दर था, इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक की चिंता भी बढ़ाकर रखी हुई है। देखना है कि आने वाले दिनों में विभाग इन समस्याओं पर संज्ञान लेकर कोई नई गाइडलाइन जारी करती है या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post