जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर 05 लाख 94 हजार का चीनी नेपाल पुलिस बल ने बरामद किया। मिली जानकारी अनुसार नेपाल केलाली में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने भारतीय क्षेत्र से जा रहे एक ऑन टेस्ट नेपाली नम्बर ऑटो रिक्शा से भारी मात्रा में चीनी बरामद किया है
केलाली धनगढ़ी नेपाल पुलिस के अनुसार जांच परताल करने के क्रम में कनरी के समीप चीनी बरामदगी से तस्करो का मनोबल को कमजोर करने की सफलता पायी है। बरामद चीनी को केलाली कस्टम नेपाल को सुपुर्द कर दिया गया है।