जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
108 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक क्रमशः निकेश कुमार एवं आशीष कुमार सुपौल निवासी को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है
इस संबंध में एसएसबी प्रभारी प्रबीन कुमार ने बताया कि दो युवक को शक के आधार पर उसे रोका तो भागने लगा जिसे दौर कर पकड़ लिया तथा तलाशी लिया गया तो उसके पास से 108 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। गिरफ्तार युवक एवं शराब की सूची बना कर जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।