पूर्णिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
शहर में आज तड़के सहायक खजांची थाना चौक के आर.एन.साव चौक -बस स्टैंड के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक आगे निकलने के चक्कर मे एक बाइक सवार को कुचल दिया। घायल युवक को स्थानिये लोगो ने जीएमसीएच पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान विकास बाजार ब्रजेश नगर निवासी विजय कुमार ठाकुर के पुत्र राज ठाकुर के रूप में हुई है। वही अस्पताल पहुँचे मृतक के पिता ने बताया कि वह अपनी बहन का इलाज कराने के लिए घर से निकला था। तभी सरकारी बस स्टैंड के पास ट्रक ने धक्का मार दिया। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक पर ओवरलोड बालू लदा था। नो एंट्री के वजह से जल्दी जल्दी में वह शहर को पार करने की कोशश कर रहा था। इसी दौरान आगे चल रहे बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया।
वहीं लोगो ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।मालूम हो कि शहर में नो एंट्री में घुसे वाहनों के वजह से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। मगर फिर भी यातायात पुलिस गाड़ियों को रोकने में नाकाम है।