Top News

प्रज्ञा ने ली आर्मी ट्रेनिंग बोली अब फौज में जाने का है इरादा




पूर्णिया/ सोनू कुमार

पूर्णिया पूर्व: फौज में जाने का सपना अब बेटियां भी बुनने लगी है। देश भावना से ओतप्रोत होकर रानीपतरा की बेटी प्रज्ञा आर्मी ट्रैनिंग ले रही है।



35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया द्वारा बरौनी ओल्ड ट्रांजिट कैंप में कंबाइंड वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में आर्मी ट्रेनिंग की बारीकियों के साथ ही युद्ध कला का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कैंप में पूर्णिया पूर्व अंतर्गत रानीपतरा चांदी पंचायत वार्ड नंबर 9 की प्रज्ञा जो बी ए प्रथम वर्ष एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार की छात्रा है, उसने ओर से इस ट्रेनिंग में भाग लिया।


7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रज्ञा को कैंप कमांडेंट कर्नल सूबेदार मेजर शेर सिंह, कादर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष वर्मा व 25 अन्य सैनिक अधिकारियों की देखरेख में आर्मी ट्रेनिंग युद्ध कला आदि ट्रेनिंग के साथ-साथ अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचने और बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रैनिंग के दौरान कैंप में मैप रीडिंग, बैटल क्राफ्ट, ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग युद्ध के समय विकट परिस्थितियों का सामना करना आदि सिखाया गया। ट्रेनिंग कैंप से लौटकर आई प्रज्ञा ने काफी उत्साहित होकर कहा कि मैं अब देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती हूं इसके लिए मैंने एनसीसी कैंप में आर्मी की ट्रेनिंग ली है और मेरा एक ही मकसद है कि मैं आर्मी में जाकर देश की रक्षा करू।



प्रज्ञा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अंतर्गत चांदी पंचायत रानीपतरा निवासी एवं केंद्रीय विद्यालय बरौनी के संस्कृत शिक्षक व राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी गिरधर प्रसाद साह की पुत्री है।


प्रज्ञा के इस सफलता से चांदी पंचायत  जिला पार्षद राजीव सिंह, चांदी पंचायत के मुखिया प्रियंका वर्मा, सरपंच रीना देवी, बलवीर प्रसाद साह एवं समस्त ग्राम वासियों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post