पूर्णिया सिटी हलचल कार्यालय
पूर्णिया पूर्व : जिला माकपा नवनिर्वाचित जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव सिंह को तीन दिवसीय माकपा के 23 वे राज्यसम्मेलन समस्तीपुर में बिहार राज्य माकपा कमिटी के सदस्य में शामिल करने पर पार्टी कमिटी के सदस्य व उनके चाहने वाले समर्थकों ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। बधाई देने में माकपा पूर्णियाँ जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड सुदीप सरकार,कॉमरेड खलील अहमद,कॉमरेड प्रोफेसर प्रमिला यादव,शिबू सिंह,उमा शंकर रस्तोगी,सुधिलाल मुंडा,नारायण राम,वजाहद हुसैन,बिशो सिंह,चंदन उरांव,रंजीत पाल,लालबहादुर उरांव,गुड्डू महतो,विकास उरांव,मुन्ना उरांव,विक्रम उरांव,तनोरी ऋषि,शंकर ऋषि,जित्तन ऋषि,मोहम्मद कलाम,मो कुलेमान,मोहम्मदआजम आदि शामिल है।
इस मौके पर जिला पार्षद सह माकपा नेता राजीव सिंह ने कहा कि वर्ष 2010 से मैं पार्टी हित में कार्य करते आ रहा हूँ। हमारे पुराने अभिभावक तुल्य माननीय पूर्व जिला सचिव सुनील सिंह के बीमार पड़ जाने के कारण 23 वे पार्टी जिला सम्मेलन में मुझे जिला सचिव बनाया गया साथ हीं तीन दिवसीय 23 वे राज्यसम्मेलन में पच्चास सदस्यीय राज्य कमिटी में मुझे बिहार राज्य माकपा कमिटी सदस्य पद देकर मेरे ऊपर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जो विश्वास कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करूंगा।और पूर्णियाँ जो शहिद कॉमरेड अजित सरकार की धरती है।उनके अधूरे सपने को मंजिल तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा।
वहीं इसको लेकर जिला कमिटी के सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय सचिव सीताराम येचुरी व समस्त राज्य कमिटी के प्रति खुशी व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया।
Post a Comment