Top News

रेजांगला रज कलश यात्रा में उत्कृष्ट सेवा के लिए बबीता कुमारी सम्मानित

सुपौल। रेजांगला रज कलश यात्रा के दौरान उत्कृष्ट सामाजिक सेवा एवं सक्रिय सहभागिता के लिए शिक्षिका व समाजसेवी बबीता कुमारी को सम्मानित किया गया। बबीता कुमारी, जो 100 वूमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया के रूप में भी चयनित हैं, को यह सम्मान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा प्रदान किया गया।पटना स्थित दरोगा राय स्मारक भवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. गोरेलाल यादव तथा प्रदेश प्रधान महासचिव व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पी. यादव ने संयुक्त रूप से उन्हें फूल-माला, शाल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गोरेलाल यादव ने की।
इस अवसर पर बिहार के सभी 38 जिलों से उत्कृष्ट सेवा देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह में बिहार के पूर्व मंत्री लाल बाबू राय, महिला अध्यक्ष रूबी यादव, शशि प्रभा यादव, पूर्व विधायक, शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं अन्य बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।गौरतलब है कि 1962 के भारत-चीन रेजांगला युद्ध में 114 अहीर सैनिकों ने वीरता का अद्वितीय परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी और लगभग 3000 चीनी सैनिकों को मार गिराया था। इन 114 वीर शहीदों की स्मृति में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रेजांगला रज कलश यात्रा की शुरुआत बिहार की छपरा धरती से हुई थी। 
यह यात्रा बिहार के सभी 38 जिलों से होते हुए देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर 18 नवंबर 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंची, जहां इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया।सम्मान प्राप्त करने पर बबीता कुमारी ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज सेवा और देशभक्ति से जुड़े कार्यों को और अधिक समर्पण के साथ करने की प्रेरणा देगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post