फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:फलका थाना क्षेत्र के सोहथा गांव में रविवार की रात चोरी की गई जियो टावर की आठ पीस बैटरी को ग्रामीणों ने गांव के नहर के पास मक्का खेत से सोमवार को चार चोर के साथ बरामद कर लिया है सोहथा गांव के आनंद कुमार ने फलका थाना में आवेदन दे कर पकड़े चार चोर सहित 6 व्यक्तियों पर मामला दर्ज कराया है
थाना में दिए आवेदन में पीड़ित आनंद ने लिखा है कि मेरे घर के एक सो मीटर पीछे जियो कम्पनी का टावर लगा हुआ है जिसका में देख रेख करता हूं रविवार की रात को में टावर में ताला बंद कर घर चला आया सुबह जब टावर खोला तो आठ पीस बैटरी गायब था मेने काफी गांव में बैटरी को ढूंढा परन्तु बैटरी नही मिला सोमवार को दोपहर गांव के एक लोगो ने बताया कि नहर के पास मक्का खेत मे दो व्यक्ति बैटरी को उठा कर कही ले जा रहा है कुछ ग्रामीणों के साथ जब मक्का खेत पहुंचा तो दो व्यक्ति बैटरी के पास मौजूद था
हम लोगो ने दोनो व्यक्ति को पकड़ लिया तथा चोरी की हुई आठो बैटरी बरामद कर लिया पकड़े व्यक्ति का नाम पूछने पर वह अपना नाम जय कृष्ण मण्डल, व इंद्रजीत मण्डल साक़ीन विशनपुर थाना धमदाहा बताया ग्रामीणों के सख्ती पर उन्होंने बैटरी चोरी करने की बात कबूल कर लिया उन्होंने कहा कि मेरे साथ दो व्यक्ति और है जो बरेटा के पास है जब हम दोनों चोर के साथ बरेटा गये तो रास्ते मे दो चोर और पकड़ा गया जब उनका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धीरेंद्र मण्डल,विकेश राम साक़ीन विशनपुर थाना धमदाहा बताया सभी चोरो ने ग्रामीणों को बताया कि इस मे दो और चोर सामिल है जिसका नाम श्याम सुंदर मण्डल,व धीरेन्द्र मण्डल है सभी एक ही गांव के है
सभी ने कबूल किया कि इसके पूर्व भी इस टावर से चौबीस बैटरी चोरी किया था जिसे गांव की है कबाड़ी के यहां बेच दिया था पीड़ित फलका थाना को सूचना देकर चारो चोर सहित चोरी की गई बैटरी को पुलिस को सपुर्द कर दिया इधर फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि टावर मालिक आनंद के आवेदन पर मामला दर्ज कर चारो गिरफ्तार व्यक्तियों को मंगलवार को जेल भेज दिया है।
Post a Comment