फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका भवन में जीविका के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जीविका के बीपीएम प्रीति कुमारी, सीएलएफ के अध्यक्ष लता देवी व सचिव रीता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जीविका के बीपीएम प्रीति कुमारी के द्वारा जीविका में बेहतर कार्य करने वाली जीविका के दो समूह के दो महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
मौके पर 30 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर जीविका के द्वारा प्रशस्ति पत्र का भी वितरण किया गया। मौके पर अन्य महिलाओं को भी अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित की गई। अवसर पर जीविका के बीपीएम प्रीति कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बताया कि सहमति जीविका सीएलएफ फलका और सम्मान जीविका सीएलएफ बरेटा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया है। बीपीएम ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता पर जानकारी जीविका के दीदियों को दिए तथा बताया कि जीविका में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है
अन्य जीविका समूह को भी चाहिए कि वे उत्कृष्ट कार्य करें। जीविका के बीपीएम प्रीति कुमारी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अतीत से लेकर वर्तमान तक महिलाओं को गौरवान्वित होने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं किसी का मोहताज नहीं है। आज कृषि, राजनीतिक पदों पर सरकारी सेवाओं में तथा व्यवसाय एवं कारपोरेट जगत में किसी से पीछे नहीं है। महिलाओं के लिए जीविका ऋण दे रही है, ताकि महिला आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि जीविका के दीदियों का ही सहयोग का परिणाम है कि बिहार में शराबबंदी कानून शत-प्रतिशत सफल हो पाया है। मौके पर समृता देवी, बेबी देवी, नंदन कुमार, धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे।
Post a Comment