Top News

बिजली के पोल से टकरा कर चिकित्सक की गाड़ी क्षतिग्रस्त



CITY हलचल संवाददाता अमौर

अमौर: रेफरल अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर मनीष पटेल अमौर थाना क्षेत्र के अंदर पुर चौक के पास इको स्पोर्ट कार नियंत्रण खो देने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,  जिसमें सवार डॉक्टर मनीष पटेल बाल बाल बच गए। 


 जानकारी के अनुसार  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इको स्पोर्ट कार बीआर 10 एबी 4802 रेफरल अस्पताल से कार्य कर पलसा कसबा जाने वाली सड़क मे अंदर पुर चौक के पास नियंत्रण खोने के कारण कार बिजली ट्रांसफार्मर के खंबे से टकरा गई। जिसके बाद बिजली का पोल टूटकर अक्षतिग्रस्त हो गया। वही कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में डॉ. पटेल को मामूली चोट आई है।


 ज्ञात हो कि डॉक्टर पटेल  रेफरल अस्पताल से ड्यूटी कर पूर्णिया जा रहे थे जो अंदर पुर के पास दुर्घटना हो गए । वहीं इस घटना में विधुत आपूर्ति भी बाधित हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post