पूर्णिया/ डिम्पल सिंह
बनमनखी:-मंगलवार को बनमनखी के सिकलीगढ़ घरहरा स्थित भक्त प्रह्लाद मंदीर परिसर में होलिका दहन कार्यक्रम के निमित्त बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी नवनील ने की.बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि अब तक सरकारी स्तर से होलिका मोहोत्सव कार्यक्रम को लेकर किसी तरह का निर्देश प्राप्त नही है
.लेकिन मंदिर ट्रस्ट चाहे तो अपने स्तर से कार्यक्रम कर सकते हैं.जिसमे प्रशासन का भरपूर सहयोग रहेगा.जिसपर मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने निर्णय लिया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी होलिका दहन कार्यक्रम धूमधाम से किया जाएगा.इस बाबत एसडीएम नवनील कुमार व एसडीओपी कृपा शंकर आजाद ने होलिका दहन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया.दिए गए दिशा निर्देश में उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में लॉ एन्ड ऑडर संधारण के लिए तीन वाच टावर के अलावा
मुख्य मार्ग पर दो ड्राप गेट बनाया जाएगा ताकि मंदिर परिसर में भीड़भाड़ की स्थिति नियंत्रण में रहे.इसके अलावा होलिका दहन कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज को दुरुस्त करने एवं मंदिर परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों पर रोक लगाते हुए मेटेरियल को परिसर से बाहर शिप्ट करने का निर्देश संबंधित ठीकेदार को दिया गया.एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि अगली बैठक शनिवार को होगी जिसमें मंदिर परिसर के आसपास के जमींन मालिक को बुलाया जाएगा.तथा मंदिर परिसर में कार्यक्रम के निमित्त होने वाले भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त आवागमन को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.
इस अवसर पर एसडीएम नवनील कुमार,एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन, मंदिर ट्रस्ट के सचिव राकेश सिंह,कोषाध्यक्ष प्रदीप पौद्दार,उपाध्यक्ष नितिन जसवाल,भाजपा नेता अमितेश सिंह,अजय सिंह,लालबिहारी यादव,धरहरा सरपंच प्रतिनिधि अरुण यादव,मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र भगत,निवर्तमान पार्षद नितेश जसवाल,स्थल प्रबंधक संजय सिंह,पुजारी लक्षमण ऋषि,मुर्तिकार गोपाल सहनी आदि मौजूद थे.
Post a Comment