पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट
बनमनखी:-मंगलवार को सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बनमनखी बस पड़ाव से जीवछपुर जाने वाली सड़क में कमला स्थान के समीप की बताई जा रही है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि जीवछपुर की ओर से बनमनखी बस पड़ाव की तरफ जा रही बालू से लदा एक ट्रेक्टर के ट्राली में पीछे से एक बाईक चालक द्वारा ओवरटेक करने का प्रयास किया गया.इसी क्रम में बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया
और वह ट्राली के चपेट में आ गया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों एवं राहगीरों द्वारा ट्रेक्टर चालक को पकड़ कर बनमनखी पुलिस के हवाले कर दिया. तथा घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के महादेव पुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी झरिलाल मंडल (60) के रुप में किया गया
मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया.तथा ट्रेक्टर सहित चालक को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.
Post a Comment