पूर्णिया/कार्यालय प्रतिनिधि विकास कुमार झा
सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज दक्षिण टोल से घर से गायब एक युवक का शव पानी के गड्ढे से बरामद हुआ है।मृतक की पहचान पुलिस यादव के रूप में हुई है।
मृतक के भाई सुभाष कुमार यादव ने बताया कि मृतक सरसी बाजार सब्जी खरीदने गया था। काफी देर तक नही लौटने के बाद खोजबीन की गई तो लोगो ने गड्ढे में पड़ा एक युवक के बारे में बताया। पास जाने पर युवक पुलिस यादव ही निकला जिसकी मृत्यु हो चुकी थी।
मृतक के बारे में बताया जाता है कि वह ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और अविवाहित था। परिजन की सूचना पर सरसी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा आखिर पुलिस यादव की मौत कैसे हुई?