मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट।
मधेपुरा : नवीन, राजा बाबू (पत्रकार) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच में मधेपुरा टीम ने सुपौल को हराकर टूर्नामेंट में जगह बनाया। शहर के बीएल इन्टर स्कूल मैदान पर न्यू टाॅउन स्पोट कल्ब के तत्वावधान में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। सोमवार को दूसरा लीग मैच मधेपुरा बनाम सुपौल के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर सुपौल टीम के खिलाड़ियों ने मधेपुरा को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया
पहले बल्लेबाजी करते हुए मधेपुरा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाया। जवाब में सुपौल टीम के खिलाड़ियो ने 20 वें ओवर में 175 रन पर आल आउट हो गयी। इस तरह से मधेपुरा ने 12 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरा लीग मैच में मैन ऑफ द मैच मधेपुरा के खिलाड़ी सौरव कुमार रहे। सौरव ने बल्ले से 22 रन बनाकर सुपौल के महत्वपूर्ण 5 विकेट झटके
इससे पूर्व लीग मैच का उद्घाटन समाजसेवी संजय भगत ने किया। मैच में एम्पायर नीरज कुमार बंटी और राहुल कुमार थे। कॉमेंट्री अजित कुमार और प्रद्युम्न कर रहे थे। स्कोरिंग लोकनाथ ने किया। खेल के अंत में समाजसेवी संजय भगत के हाथो मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर न्यू टाउन स्पोर्ट्स क्लब के कार्यकर्ता व खेलप्रेमी मौजूद रहे।
Post a Comment