फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए फलका प्रखंड क्षेत्र के भंगहा पंचायत समेत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। साथ ही प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर माह के प्रथम सप्ताह में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई की रस्म अदा की गई
आंगनवाड़ी सेविका द्वारा पहली तिमाही में प्रवेश करने वाली गर्भवती महिलाओं को श्रृंगार प्रसाधन,फल आदि देकर गर्भस्थ शिशु के आगमन संबंधित तैयारी के लिए परामर्श एवं सुझाव दिया गया। कई तरह की पौष्टिक आहार के बारे में सलाह दी गई। मौके पर आंगनवाड़ी सेविका,आशा,महिला प्रवेक्षिका आदि ने लाभार्थी को आशीष देकर मंगल कामना की। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि गोद भराई रस्म के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी जाती है
गोद भराई का मुख्य उद्देश गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है।
Post a Comment