Top News

शराब लेकर जा रहा तस्कर हड़बड़ी में ट्रक से टकराया 2 घायल

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियाँ: शराबबंदी के बाद शराब तस्करी में युवा कूद पड़े हैं।  ये युवा आधे घंटे में बाइक से शराब लाकर पूर्णियाँ में शराब की होम डिलीवरी कर रहे है।शराब लाने का दरमियान शराब तस्कर इतने जल्दी में रहते हैं कि किसी न किसी घटना का शिकार हो जाते हैं। सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के शीशा वाली चौक पर बंगाल से शराब लेकर कसबा की तरफ जा रहे एक शराब तस्कर की बाइक की टक्कर ट्रक से हो गई


 इस घटना में एक तस्कर बुरी तरह  जख्मी होकर सड़क पर बेहोश हो गया। वहीं दूसरा जख्मी हालत में मौके वारदात से फरार हो गया। वही घटना को देख लोग जब बचाने के लिए दौरे तो बैग से शराब बहता देख सारा माजरा समझ मे आ गया। वही कुछ लोग बचे बोतल को लेकर फरार हो गए


 घायल युवक की पहचान जलालगढ़ निवासी लंकेश कुमार के रूप में की गई है। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं घायल युवक को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post