गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के कालिदह आईटीआई व इमामगंज थाना क्षेत्र के पकरी गुरिया बाजार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने चपकाया पोस्टर। पोस्टर के माध्यम से 10 मार्च को मगध प्रमंडल बंद करने का किया एलान।
बतादें की गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती जंगली इलाका में सुरक्षा बलों के द्वारा बमबारी के विरोध में बुलाया है बंद। पोस्टर को पुलिस जप्त कर आगे की करवाई कर रही है। नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा है के जनवरी से लेकर सुरक्षाबल अनगिनत बमबारी कर रहे हैं,
जिससे जंगल में रहने वाले जीव ज़हरीले धुएं से घुट घुट कर मर रहे हैं। इधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक गया औरंगाबाद जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। जिससे नक्सली अपने जंगल के ठिकाने से भी भाग खड़े हुए हैं।
Post a Comment