फारबिसगंज से सुमन कुमार की रिपोर्ट
अररिया :- बकाया राशि वशूली करने गए विधुत विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी के साथ गाली गलौज मारपीट एवं जान मारने की धमकी को लेकर विधुत विभाग के द्वारा फारबिसगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें कनीय विधुत अभियंता के रविंद्र कुमार ने बताया है कि सहायक अभियंता के निर्देशानुसार राजस्व संग्रहण एवं विद्युत विच्छेदन के कार्य हेतु टीम का गठन किया गया
सोमवार को वे खुद अपने विभगीय कर्मचारी के साथ समय दिन के 12:10 बजे मो० इकराम अंसारी(उम्र लगभग 45 वर्ष) उपभोक्ता संख्या - 401743799, पिता- स्व० इस्लाम अंसारी , ग्राम- इस्लामपुर धत्ता टोला, वार्ड नं०-06 फारबिसगंज के आटा चक्की मील विधुत विभाग का 22 हजार 332 रुपया बाक़ी को लेकर गया जहाँ उसका मील बन्द पाया
वही सौ मीटर की दूरी पर उक्त उपभोक्ता के घर पहुंचकर बकाया राशि जमा करने का अनुरोध किया। यह सुनकर मो० इकराम अंसारी एवं उनके पुत्र क्रोधित हो गाए और अन्य चार ब्यक्तियों को बुला लिया और हमलोगों के साथ गाली-गलौज करने के साथ मेरा कॉलर पकड़कर मुझे मारने लगा ओर जान मारने की धमकी दिया।