Top News

गाजे बाजे के साथ निकली भगवान शिव की बारात

फारबिसगंज से सुमन कुमार की रिपोर्ट

अररिया : फारबिसगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में महाशिवरात्रि के मौके पर गाजे बाजे के साथ देर संख्या विभिन्न शिवायलों से भगवान शिव शंकर का बरात निकाले गये


इस बारात में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न रंग रूप धारण किया। कोई शिव पार्वती बने तो कोई भूत, बेताल आदि रुप धारण कर गाजे बाजे के साथ शिव जी का बारात निकाले गए फारबिसगंज शहर स्थित बड़ा शिवालय मंदिर के प्रांगण से भी देर शाम गाजे बाजे के साथ भगवान शिव का बारात निकाली गई

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बरात बड़ा शिवालय प्रांगण से निकलकर नगर भ्रमण के बाद पुनः बड़ा शिवालय प्रांगण में पहुंच जहां देर रात भगवान शिव वह मैया पार्वती के शादी रचाई गई। इस मौके पर श्री बालाजी भजन मंडली के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post