पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज में बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। बताया जाता है कि किसान परमानंद महतो मक्का के खेत मे पानी पटवन कर रहा था। इसी दौरान मोटर में खराबी आ गई। जैसे ही मोटर को ठीक करने का प्रयास किया बिजली के संपर्क में आ गया
बेहोश होकर गिरने के बाद परिजनों ने इलाज हेतु पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज लाया जहाँ चिकित्सको ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे 5 बेटी और एक बेटा छोड़ कर चले गए। मौत की खबर से अस्पताल में परिजन दहार मार कर रो रहे थे।