फलका की बेटी निक्की पहुँची माता पिता के पास,माँ ने कहा बेटी का हुआ है दुबारा जन्म

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार: यूक्रेन और रूस के बीच जंग के सांतवा दिन बुधवार को जिले के फलका प्रखंड के भंगहा गाँव की बेटी निक्की 3:30 के फलाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंची। माँ सह पूर्व मुखिया किरण पटेल और पिता राजेन्द्र पटेल लैंडिंग से पूर्व पटना पहुँच चुके थे। माता पिता बेटी निक्की से लिपट कर पहले खूब रोई।ये खुशी के छन के आंसू थे। माता पिता ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। मंगलवार की रात ही निक्की अपने माता पिता से बात कर आने की बात बताई थी


 डॉक्टरी पढ़ाई कर रहे फलका के भंगहा गांव की बेटी निक्की पटेल ने अपनी माता किरण पटेल व पिता राजेंद्र पटेल को फोन से बातचीत में बताया कि निक्की और बिहार के करीब बयालीस छात्र- छात्राएं सुबह करीब 10:30 बजे पोलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गयी है।दिल्ली एयरपोर्ट से सभी छात्र - छात्राओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 3:30 बजे पटना एयरपोर्ट लाया जायेगा।आगे निक्की ने कहा कि मधेपुरा के उनके दो सहपाठी अभिमन्यु राज व ओम कुमार भी साथ में आया है।  फोन पर आपबीती सुन निक्की के माता - पिता के आंखों से खुशी के आँसू छलक पड़ा और माता- पिता दोनों निजी वाहन से बेटी को लाने के लिए पटना पहुंच गए थे


माता किरण पटेल व पिता सुरेंद्र पटेल ने कहा कि मेरी बेटी निक्की का दुबारा जन्म हुआ है,उन्होंने बताया जब से दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ा तब से हमलोगों की पल पल मरे हैं। बता दें कि पूर्व मुखिया किरण पटेल को कोई पुत्र नहीं है,सिर्फ दो बेटी है,जिसे दिलो जान से प्यार करती है।छोटी बेटी का सपना डॉक्टर बनने की थी इसलिए उसे डॉक्टर की पढ़ाई के लिए यूक्रेन भेज दी थी।उन्होंने बेटी के घर वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post