Top News

मरीज देखने अस्पताल गया युवक इधर 10 मिनट में हो गई बाइक चोरी

पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: शहर के लाइन बाजार में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एकबार फिर बिहार टॉकीज मोड़ के पास डॉ एल. पी.यादव के नर्सिंग होम के आगे से हौंडा साइन बाइक चोरी हो गई


पीड़ित अंकित कुमार ने बताया कि वह क्लिनिक के आगे बाइक लगाकर अपने पेशंट से मिलने गया था। 10 मिनट बाद आया तो बाइक गायब मिली। आसपास ढूंढने पर पता नहीं चला जिसके बाद हौंडा साइन (ब्लैक कलर) बीआर 11 क्यू 9440 चोरी हो जाने की लिखित शिकायत थाना में दी गई


मालूम हो कि लाइन बाजार में एक बाइक चोरी का रैकेट चल रहा है जो बाइक सवार के पीछे रेकी करते हुए साथ साथ अस्पताल जाता है, साथ ही उसका दूसरा साथी उधर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post