फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया ग्राम निवासी सह पार्ट 2 के छात्र निक्कू राय फूलों की खेती का अपने आर्थिक खुशहाली को फूलों की भांति सुगंधित करते हुए बेहतर भविष्य गढ़ रहे हैं। छात्र निक्कू राय पिछले 4 साल से विभिन्न प्रकार के नस्लों वाली फूलों की खेती कर आज अपने व अपने परिवार के जिंदगी को संवार रहे हैं। चूँकि फूलों की खेती आज आर्थिक संपन्नता के लिहाज से भी अच्छा माना जा रहा है। फूलों की जरूरत शादी विवाह , पूजा पाठ , सामाजिक आयोजनों के अलावा शुभकामनाएं एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने वक्त पर भी इसकी अच्छी डिमांड होती है
इसके अलावा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी फूलों के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है। इसी दिशा को ख्याल में रखते हुए फलका प्रखंड के पोठिया ग्राम के छात्र निक्कू राय फूलों की खेती की शुरुआत की। निक्कू राय ने बताया फूलों की खेती के लिए 10 कट्ठा जमीन लीज पर लेकर खेती कर रहे हैं। और सुखद यह है कि फूलों की बिक्री के लिए बाजार सरलता से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वह 10 कट्ठा जमीन में गेंदा ,गुलाब , चंपा ,बेला एवं चांदनी शो प्लांट आदि फूल जब खिल कर तैयार हो जाता है।तब कटिहार , पूर्णिया , कुर्सेला आदि शहरों से फूलों के व्यापारी आते हैं। और बाजार भाव से खरीदकर ले जाते हैं। और अगर मांग होती है
तो वह खुद भी मांग के अनुसार दुकानदार के यहां पहुंचा देते हैं। उन्होंने बताया कि 10 कट्ठा फूलों की खेती में मजदूरी वगैरह लेकर लगभग एक लाख रुपया का खर्च होता है। जबकि अच्छी खेती होने पर दो से ढाई लाख की बिक्री हो जाती है। इस प्रकार अच्छा मुनाफा हो जाता है। निक्कू राय का कहना था कि अगर सरकार व विभाग की ओर से फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार सहयोग करें तो फूलों के क्षेत्र में भी रोजगार के बेहतर अवसर के द्वार खुले हैं।
Post a Comment