फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर तेज रफ्तार का प्रसार तीव्र गति से हो रहा है। इसके बावजूद फलका प्रखंड क्षेत्र के बाजारों व अन्य जगहों में भीड़ अनियंत्रित रहती है। ना तो बाजार में शारीरिक दूरी का पालन हो पाता है और ना ही ज्यादातर लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में कोरोना पर काबू पाना नामुमकिन सा लगता है। हालांकि पुलिस प्रशासन निरंतर वाहन चेकिंग के अलावा मास्क नहीं पहनने वालों की चेकिंग भी की जाती है तथा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाता है
बावजूद इसके लोग समहल नहीं पा रहे हैं। जबकि यह सच्चाई है कि जब तक अव्वाम संभलने की कोशिश नहीं करेंगे तो संक्रमण का फैलाव हो सकता है। खबरों के मुताबिक तीसरी लहर का तांडव प्रारंभ हो चुका है। और कटिहार में भी कोरोना दस्तक दे चुका है। बावजूद इसके आम आव्वाम तीसरी लहर के प्रति सचेत्ता नहीं बढ़त रहे हैं। और कोरोना गाइडलाइन के पालन नहीं करते हुए निडर होकर घूमते नजर आते हैं। जबकि प्रशासन अपनी तरफ से सख्ती बढ़त रही है।
Post a Comment