पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार सरकार बदलने के लिए मतदान करना है। उन्होंने सीमांचल को बिहार का सबसे गरीब इलाका बताते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने यहां के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। तेजस्वी यादव शुक्रवार को पूर्णिया के रुपौली हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी और पूर्व विधायक बीमा भारती के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की। इस दौरान इंडियन पब्लिक पार्टी (आईपीपी) के अध्यक्ष आईपी गुप्ता भी मंच पर मौजूद थे। अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कई वादे किए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जिन परिवारों में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, वहां एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी
साथ ही, 14 नवंबर के बाद सरकार बनने पर "माई बहन मान योजना" के तहत महिलाओं के खाते में 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे। किसानों को राहत देने का वादा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनने पर सिंचाई के लिए लगने वाली बिजली पूरी तरह मुफ्त कर दी जाएगी। उन्होंने जनता से भ्रष्टाचारियों से बदला लेने और सरकार बदलने के लिए मतदान करने की अपील की। इससे पहले तेजस्वी यादव ने धमदाहा के हाई स्कूल मैदान में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया। वहां उन्होंने महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की और कहा कि सीमांचल की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Post a Comment