Top News

दिल्ली से पूरे देश में असली जंगल राज चलाया जा रहा है: राहुल गाँधी

अररिया/सिटिहलचल न्यूज

अररिया के आजाद एकेडमी मैदान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली से पूरे देश में असली जंगल राज चलाया जा रहा है. राहुल गाँधी ने अतिपिछड़ा वोटरों को साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वो बिहार में जंगल राज की बात करते हैं लेकिन जंगल राज नरेन्द्र मोदी और अमित साह दिल्ली में चला रहे हैं जिनके साथ नीतीश कुमार मिलकर सरकार चला रहे हैं. राहुल गाँधी ने कहा कि देश में जल्द हीं महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जैसे हीं हमारी सरकार बनेगी हमलोग बिहार में विश्व स्तरीय नालंदा विश्वविद्यालय जैसे संस्थान खोलने का काम करेंगे


जहां दुनिया भर से लोग शिक्षा लेने आएंगे. राहुल गाँधी ने महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील की. वहीं अररिया से कांग्रेस प्रत्याशी आबिदुर्र रहमान ने अपने सम्बोधन में, मंच पर बैठे राहुल गाँधी से कहा कि यह इलाका आपकी दादी के ज़माने से कांग्रेस के साथ है. हमलोगों को यहाँ बांग्लादेशी कहा करते है,पाकिस्तानी कहा करते है. ईश्वर ने चाहा तो आप भारत के प्रधानमंत्री जरूर बनेगें.

Post a Comment

Previous Post Next Post