Top News

अंकुरण नहीं निकलने के कारण किसान बहा रहे हैं खुन के आंसू

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : प्रखंड क्षेत्र के कुछ किसान मक्का में अंकुरण नहीं आने के कारण काफी चिंतित हैं। एक तो वैसे भी किसान कभी बाढ़ कभी शीतलहर व ओलावृष्टि समेत प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को आर्थिक दशा सुदृढ़ नहीं है। रबी फसल का जब मौसम आया तो क्षेत्र के बाजारों से डीएपी व यूरिया की काफी किल्लत हो गई। किसान किसी प्रकार महाजनों से कर्ज लेकर या फिर अपने घरों के जेवर बंधक रखकर अधिक मूल्य पर बीज लेकर बुवाई करते हुए मक्का की फसल लगाएं। मगर कुछ किसानों के खेतों में आधे से अधिक मक्का का अंकुरण नहीं आया


जिसको लेकर सोहथा उत्तरी पंचायत के गोपाल पट्टी ग्राम निवासी प्रवीण कुमार व संतोष कुमार काफी परेशान हैं। कृषक ने बताया कि किसी प्रकार 1 एकड़ जमीन में मक्का की खेती की मगर आधा से ज्यादा अंकुरण नहीं आया। दोनों किसान ने बताया कि इस संबंध में किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक को शिकायत की तो उन्होंने जांच का भरोसा दिलाया। परंतु जांच नहीं होने के कारण हम लोग और चिंतित हैं। वहीं किसानों ने गलत बीज होने के कारण मक्का में अंकुरण नहीं आने के कारण फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग की है। वहीं कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान ने कहा है कि जांचों प्रांत जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post