Top News

छात्र लोजपा नें विश्वविद्यालय और परीक्षा विभाग में किया तालाबंदी

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: छात्र लोजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष सुमित झा बाबा और पुर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष आनंद ठाकुर के नेतृत्व में पुर्णियां विश्वविद्यालय और परीक्षा विभाग में भारी भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया । छात्र लोजपा के नेता सुमित झा बाबा ने बताया कि अभी पार्ट 3 का परीक्षा फार्म भराया 🎂जा रहा है और छात्रों को परीक्षा फार्म भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है कई


छात्रों का फोटो सिग्नेचर और सबजेक्ट बदल दिया गया है जिससे हजारों छात्र परेशान हैं । पार्ट 3 का परीक्षा फोर्म भराया जा रहा है लेकिन अभी तक पार्ट 1 का मार्कसीट नहीं आया है जिससे छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है ।छात्र नेता आनंद ठाकुर और छात्र नेता परितोष झा , विनीत सम्राट , सागर झा , उदय यादव आदि ने बताया कि कुछ भी पुछने पर लगातार छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत रवैया अपनाने का काम करता आ रहा है 


सुमित झा बाबा ने बताया कि परीक्षा विभाग और विश्वविद्यालय हमेशा दलालों से भरा पडा रहता है जिससे छात्रों को शोषण होता है और कुछ बोलने पर उन्हें पुलिस प्रशासन का डर दिखाया जाता है ।छात्र नेता ने बताया आज जब सभी छात्र शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे तो विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन को फोनकर विश्वविद्यालय प्रांगण में बुलाकर छात्रों को डराने धमकाने का काम किया गया जिससे छात्र काफी आक्रोशित थे 


छात्र लोजपा ने ज्ञापन सौंप कर तीन दिनों के अंदर सभी छात्रों का जो गलती विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किया गया है उसे सुधार करने का मांग किया है नहीं तो छात्र लोजपा के द्वारा बहुत बडा आंदोलन किया जायेगा ।इस मौके पर आशीष कुमार ' सुमित यादव , मासुम कुमार , मयंक मल्होत्रा  सहित हजारों छात्र मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post