Top News

पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस



बिहारशरीफ से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। पुलिस की कार्यशैली को देख लगता है मानो अगली घटना का इंतजार कर रही हो। पहले नूरसराय में व्यवसाई के साथ लूटपाट फिर बिहारशरीफ में सरकारी कर्मी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की घटना ने पुलिस की शिथिलता पर मुहर लगा दी है। शहर में अपराध को रोकने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 


मंगलवार की सुबह नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीसराय मोड़ बाजार समिति के पास पीपल के पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी। अब घटना को लेकर तरह-तरह की अटकले लगाई जा रही है। युवक की पहचान दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा गांव निवासी अलख पासवान के 22 वर्षीय पुत्र आभाष कुमार के रूप में की गई है। परिजनों की मानें तो बीती रात खाना खाकर 10 बजे किसी से मिलने के बात कह कहकर घर से निकला, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। सुबह शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शव को देखने के बाद परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। 


घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर परिजन से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या इसने आत्महत्या की है। युवक का मोबाइल भी उसके पास से ही बरामद हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश में जुट गई है  जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post