Top News

गया पुलिस ने अंतर राज्य चोर गिरोह का किया पर्दाफाश



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंचकर चोरी का सामान के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, बीते 3 जनवरी को गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बिशुनगंज बाजार में सत्यम शिवम सुंदरम ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी की घटना हो गया पुलिस ने उदभेदन किया है ।इस संबंध में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि इस चोरी की घटना को गया पुलिस ने गंभीरता से लिया और  अंतरराज्य चोर गिरोह का पर्दाफास किया है। इस चोरी की घटना का उदभेदन करते हुए चोरी के सोने चांदी क समान भी चोरों के पास से बरामद किया गया है। वही एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को गया पुलिस रिमांड पर लेकर आगे भी पूछताछ करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी अदित्य कुमार ने बताया कि इस कांड को गया पुलिस गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर अंतरराज्य चोर गिरोह का उदभेदन करने में सफलता हासिल की है ।


इस कांड का उदभेदन करने में नगर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था भारत सोनी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मगध मेडिकल शैलेश कुमार, चंदौती थाना प्रभारी मोहन प्रसाद एवं राहुल देव बर्मन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और इस टीम के द्वारा तकनीकी शाखा के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुए इस तरह की घटना का सूचना प्राप्त किया ।उन्होंने बताया कि इस तरह का घटना शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में इस तरह का एक गिरोह द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है ।इस सूचना के बाद गया पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंचकर इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post