कुरसेला से मणिकत रमन की रिपोर्ट
कुरसेला (कटिहार)। एनटीपीसी और रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में महागठबंधन के नेताओं ने एनएच जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। शुक्रवार को शहीद चौक पर राजद नेता सह पुर्व जिला पार्षद गोपाल प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण साह, माले नेता सह मुखिया अविनाश सिंह के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ताओें ने करीब दो घंटे तक एनएच को जाम कर सरकार का विरोध जताया
विरोध कर रहे महागठबंधन नेता आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को रद्द करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान एनएच जाम होने से हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। जाम की सूचना पर बीडीओ अजय कुमार तथा थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम हटवाया
इसके बाद धीरे धीरे हाइवे पर वाहनों का आवागमन सामान्य हो गया। इस मौके पर राजद नेता महेश राय, डा० कमर हाशमी, श्रीकांत मंडल, इंटक प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, रौशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment