भरगामा से संजीव कुमार की रिपोर्ट
अररिया : जवाहर उच्च विद्यालय में शुक्रवार शुक्रवार को पांच पंचायत के शिक्षक नियोजन काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न किया गया।काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंची थी । काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अपर एसडीओ रंजीत कुमार ,अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी एवं नियोजन इकाई के सदस्य उपस्थित थे । मेघा सूची में नाम नहीं आने से वंचित अभ्यर्थियों ने आपत्ती आवेदन दर्ज कराया ।वंचित अभूर्थियो ने त्रुटि पूर्ण मेघा सूची बनाने का आरोप सबंधित नियोजन ईकाई पर लगाया
जानकारी अनुसार पहले चरण में संपन्न पंचायत शिक्षक नियोजन कॉन्सलिंग प्रक्रिया में अनियमितता सामने आने के बाद भरगामा के पांच पंचायत खजुरी,खुटहा बैजनाथ पुर,रघुनाथ पुर दक्षिण, जय नगर एव सिमरबनी पंचायत का काउंसलिंग रद्द कर दिया गया था।रद्द काउंसलिंग प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए राज्य स्तर से तिथि निर्धारण के बाद प्रक्रिया आरंभ किया गया
आरंभ काउंसलिंग प्रक्रिया में मेघा सूची में त्रुटि एव आपत्ति आवेदन निराकरण नहीं होने के कारण अभ्यर्थी में नाराजगी देखी गई।सम्पन्न काउंसलिंग प्रक्रिया में खुटहा बैजनाथ पुर पंचायत मुखिया उदय शंकर राम,खजुरी पंचायत मुखिया कुसुम मल्लाह, सिमरबनी, रघु नाथ पुर दक्षिण पूनम देवी व नियोजन ईकाई के सचिव मौजूद थे।
Post a Comment