सासाराम से संजीव दुबे की रिपोर्ट
रोहतास : बिहार में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस मामले को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आया है! इसी कड़ी में अगर बात किया जाए तो रोहतास से के सर जमी पर कोरोना के तीसरी लहर फिर से दस्तक दे चुका है! लेकिन जिला वासियों सहित पुलिसकर्मियों में भी लापरवाही देखने को मिला है ! जाहिर है कोरोना महामारी से देश पिछड़ चुका है! कई गरीब और असहाय तबके के लोग आर्थिक स्थिति तंग हो चुके हैं ! लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं खासतौर से अगर बात करें तो रोहतास जिले के सर जमी पर कोरोना का तीसरी लहर दस्तक दे चुका है !ऐसे में आम और खास लोगों में लापरवाही दिख रही है
हालांकि एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन ने लोगों से बिना मास्क लगाए मोटी रकम वसूल कर रही है! तो वहीं दूसरी तरफ आप इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी खुद को बिना मास्क लगाए ड्यूटी बजा रहे हैं! अब सवाल उठना लाजिमी है कि क्या आम और खास लोगों के लिए जिला प्रशासन कुरकुरे का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरी है और लोगों को जागरूक करने में हर हर कंडे अपना रही है लेकिन पुलिसकर्मी ही खुद बिना मास्क लगाए हैं सड़क पर उतरकर तफरी करते नजर आ रहे हैं
इस बात की जानकारी लेने जब रफ्तार मीडिया के संवाददाता अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार से बयान लिया तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बढ़ते कोरोना मामला को देख जिला प्रशासन ने लोगों से लगातार अपील करते नजर आए! इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से लोगों में थोडा जागरूक हुआ है! लेकिन फिर भी संक्रमित मामला को देखते हुए अपने आप में बचाव करना बेहद जरूरी है!
good
ReplyDeletePost a Comment