कटिहार से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
कटिहार: आज कानू हलवाई विकाश मंच, कटिहार जिलाध्यक्ष श्री संजय साह के अध्यक्षता मे संगठन विस्तार पर स्वजातियगण से चर्चा हुई। जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक ई० नन्दकिशोर साह जी उपस्थित थे
संरक्षक श्री साह द्वारा बाबा गणिनाथ जी पर मालापर्ण कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।मुख्य वक्ता के रूप मे श्री साह के कहा कानू हलवाई समाज की 8 प्रतिशत की आवादी के वाबजूद किसी भी पार्टी के द्वारा सम्मान नही मिलता है जिसकी हम घोर निंदा करते है। हम अपने बल पर पूरे बिहार मे आगामी नगर निकाय चुनाव मे अपने दम पर सभी जिलो से प्रत्याशी देकर चुनाव मैदान मे उतारेंगे
जिसका सभी ने स्वागत किया। वक्ता अमित साह ने सभी वार्ड के बुथ तक हमारा युथ सक्रिय होगा।मौके पर मौजुद पंकज साह, भानू प्रसाद, अमरेन्द्र साह विकाश साह, प्रदीप साह प्रीतम साह गौरव साह आदि शामिल हुए।
Post a Comment