भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया : भवानीपुर के कौटिल्य शिक्षण संस्थान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत युवा एवं युवतियों को उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत 50 युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र भवानीपुर के पूर्णिया के जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव, लेखा व कार्यक्रम सहायक मुरली मनोहर भारती ने युवा एवं युवतियों को उन्मुखीकरण योजना की विस्तार से जानकारी दी
कार्यक्रम में उपस्थित आपदा प्रबंधन इकाई के आदित्य रंजन व अन्य प्रशिक्षण प्रशिक्षकों ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए स्किल की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से युवा युवती अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैसे मवेशी के गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाता है इसका भी प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि कैसे वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाता हैऔर तैयार वर्मी कंपोस्ट से फसल की पैदावार अच्छी होती है। साथ ही साथ मिट्टी का भी मिट्टी संरक्षण होता है
प्रशिक्षकों ने युवाओं को कम लागत में बांस से बनने वाले बोतल,कप, गुलदस्ता इत्यादि की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने कहा कि बांस से निर्मित सामान को बेचकर युवा आत्मनिर्भर हो सकते हैं। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के चंदन कुमार और नवीन कुमार भारती, श्रवण कुमार मंडल ,कुमार सौंदर्य एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे।
Post a Comment