अररिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
अररिया: जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ व बेहतर बनाने की कोशिशें की जा रही है। वहीं जिले में संचालित कोरोना टीकाकरण अभियान निरंतर अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर है। बीते एक माह के दौरान जिले में स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़ी उपलब्धि की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सोमवार को उक्त बातें कही। समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में आयोजित मासिक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि जिले में अब तक 27।21 लाख लोगों को टीका का निर्धारित डोज लगाया गया है। इसमें 16, 35 लाख लोगों को टीका का पहला व 10।78 लाख लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है
अब तक 7, 600 लोगों को टीका प्रकॉशन डोज व 15 से 18 साल के 01 लाख किशोरों का टीका का पहला डोज लगाया गया है। तीसरी लहर में अब तक 929 लोग संक्रमित हुए हैं। अब तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। संक्रमण की वजह से अब तक कुल 139 लोगों के मौत की प्रशासनिक सूचना है। इसमें 125 आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जा चुका है। माध्यमिक विद्यालय वीहिन 90 पंचायतों के चिह्नित मध्य विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। स्वीकृत 9126 के विरूद्ध 8871 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण पूर्ण हो चुका है। एमएसडीपी योजना के तहत 294 विद्यालयों को अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिये राशि निर्गत की गयी। इसमें 231 वर्ग कक्ष का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पीएचएच व अंत्योदय कार्डधारी को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है
अब तक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के तहत 98 प्रतिशत व गरीब कल्याण योजना के तहत जनवरी माह में 97 फीसदी खाद्यान्न का उठाव वितरण के लिये किया जा चुका है। रबी मौसम के दौरान जिले में रासायनिक खाद के कालाबाजारी को रोकने के लिये प्रशासनिक तौर पर सख्त कदम उठाये गये हैं। अब तक 511 जगहों पर छापामारी की गयी 15 दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। 09 खाद विक्रेताओं को लाइसेंस रद्द किया गया है। वहीं संबंधित मामले में 19 विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य 437 की तुलना में 264 स्थानों पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उपयोग के समुदाय को हस्तगत करा दिया गया है। मनरेगा योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य की तुलना में मानव दिव सृजन का 62।55 प्रतिशत उपलब्धि हासिल है। जिले को फिलहाल 106 मेबावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है
जिससे क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। शराबंदी कानून उल्लंघन से जुड़े मामलों में जब्त कुल 299 वाहनों की नीलामी इस माह की गयी है। इससे 01 करोड़ से अधिक का सरकारी राजस्व प्राप्त होने की बात उन्होंने कही। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 80 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु भूमि चिह्नित किये गये हैं। इसमें 28 स्थानों पर भवन निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिये पाइलट प्रोजेक्ट के तहत कुर्साकांटा के 21 केंद्रों की मरम्मति का कार्य शुरू कराया गया है। धीरे-धीरे अन्य प्रखंडों के जर्जर केंद्रों का भी निर्माण इसी तरह कराया जायेगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment