Top News

बालू लदे ट्रक में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने मारी टक्कर 1 की मौत 1 घायल



रोहतास से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

रोहतास: खबर रोहतास जिला के काराकाट से है। जहां काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में सड़क किनारे खड़ी एक बालू लदे ट्रक में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। जिससे कार पर सवार 32 साल के युवक कृष्ण मुरारी सिंह की मौत हो गई।


जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल युवक को डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक कृष्ण मुरारी सिंह शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ गांव के रहने वाले स्व. सुदामा सिंह का पुत्र थे

। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बता दें कि मृतक घर में अकेला कमाऊ व्यक्ति था। उनके पिता का निधन पहले ही हो चुकी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post