Top News

73वें गणतंत्र दिवस पर जीबीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ ने फहराया तिरंगा



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में देश के 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावेद अशरफ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरांत प्रधानाचार्य के नेतृत्व में कॉलेज फैकल्टीज तथा छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ते हुए भारत को संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष तथा लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाए रखने में यथासंभव योगदान देते रहने का प्रण लिया।


एनसीसी तथा एनएसएस की छात्राओं ने तिरंगे को सलामी दी। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने अपने संबोधन में आने वाले दिनों में महाविद्यालय में नयी उपलब्धियों तथा सफलताओं के लिए सबसे मिलजुलकर निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए अनुरोध किया।

  इस अवसर पर प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ नगमा शादाब, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ अमृता घोष, प्यारे माँझी, डॉ फरहीन वजीरी, प्रीति शेखर, कृति सिंह आनंद, ईमा हुसैन, राजेश कुमार, अजय कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार तथा अभिषेक कुमार आदि की उपस्थिति रही। कॉलेज पीआरओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इस बार महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post