गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
अपने एक दिवशीय गया दौरे में क्रम में गया पहुचे अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के० के० पाठक में आयुक्त कार्यालय सभागार में शराबबंदी की समीक्षा बैठक की गई, वही इसके पहले बिहार/झारखंड के बॉर्डर डोभी समेकित जांच चौंकी पर पहुच कर जायजा लिया वहाँ कई तरह के निर्देश संबंधित अधिकरियों को दिए।
बैठक में मुख्य रूप से गया जिले में अवैध शराब बंदी से संबंधित छापामारी, गिरफ्तारी एवं शराब विनष्टीकरण की स्थिति के बारे में समीक्षा बैठक की गई। जप्त वाहनों की नीलामी, पुराने वाहनों की स्थिति, राजसात वादों के निष्पादन की स्थिति, शराब की होम डिलीवरी की समस्या से निपटने हेतु की गई व्यवस्था, बॉर्डर चेक पोस्ट पर मॉनिटरिंग की स्थिति, बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम अंतर्गत दर्ज उत्पाद मामलों में मुकदमों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा सरकारी पक्ष रखने वाले वकील एवं मुकदमों के निष्पादन की स्थिति की जानकारी ली गई।
वही कॉल सेंटर में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन, सतत जीविकोपार्जन की प्रगति, ड्रोन से छापामारी, जिले में ब्रेथ एनालाइजर की आवश्यकता सहित शराबबंदी/मद्य निषेध संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए निदेश दिए गए,अपर मुख्य सचिव द्वारा जप्त वाहनों को शीघ्र राजसात करने तथा उसकी नीलामी करने, जप्त शराब का विनष्टीकरण ससमय करने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० ने बताया कि जिले में 14000 लीटर शराब विनष्टीकरण हेतु लंबित है, जिसका शीघ्र विनष्टीकरण किया जाएगा, साथ ही जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को झारखंड बॉर्डर पर बैरियर एवं सी०सी०टी०वी० कैमरे लगाने का निदेश दिया गया।
Post a Comment