Top News

बुडको के आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों पर एक सुर में बरसे मेयर से लेकर पार्षद तक धीमी कार्य को लेकर लगाई जमकर फटकार




गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया नगर निगम सभागार में बुडको के द्वारा जेंडर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त संतोष कुमार सहित निगम के आधे से ज्यादा पार्षद मौजूद थे। जहां कार्यशाला में बुडको के अधिकारियों ने गया शहर में जलापूर्ति परियोजना अंतर्गत कार्यों को बताया कि 70 प्रतिशत पाइपलाइन का कार्य हो गया। 


वहीं बुडको के कार्यप्रणाली के खिलाफ मेयर से लेकर पार्षदों ने एक सुर में बुडको के अफसरों पर जमकर बरस पड़े। आलम यह था कि पार्षदों ने एक इलाके की समस्या जब खत्म होती थी, दूसरे इलाके के पार्षद बुडको के अधिकारियों को घेर ले रहे थे। इस दौरान चौतरफा वार देख बुडको अधिकारी 'करते हैं...दिखवाते हैं' का राग अलापते रहे। मेयर व डिप्टी मेयर ने बुडको के अधिकारियों के ऊपर सवाल दागा कि आखिर माड़नपुर इलाके की सड़क को खोद कर सड़क को तहस नहस कर दिया गया। जबकि वह शहर में प्रवेश के लिए मुख्य मार्ग है और घनी आबादी का उस सड़क से नाता है। पार्षदों ने भी एक-एक कर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं, जो बुडको की वजह से उत्पन्न हुई हैं, उसे गिनाने लगे। पार्षदों ने कहा कि हर एक बैठक में सड़क दुरुस्त किए जाने की बात कह निकल लेते हैं, पर अब तक कहीं की भी सड़क ठीक नहीं हुई है। पूरा शहर गढ्‌ढे में तब्दील हो गया है। चार वर्षों से काम कर रहे हैं, बावजूद इसके अब तक एक भी इलाके में गड्ढे की भराई सही ढंग से नहीं हुआ है। वार्ड 15 के पार्षद दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले 2 साल से मेरा घर बाहर गड्ढे खोद दिया गया है।


इसके भराई के लिए कई बार आवेदन दिया। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। डिप्टी मेयर ने कहा कि टिकारी रोड, गुरुद्वारा रोड, माड़नपुर, डेल्हा सहित कई जगहों पर पाइप लाइन के नाम सड़क का तहस नहस कर दिया गया है। बुडको के कार्यप्रणाली से निगम को सब दोषी ठहरा रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post