Top News

जहाज मे आयी तकनीकी खराबी खेत मे गिरा जहाज पायलट सुरक्षित



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया: जिला के बोधगया  प्रखंड अंतर्गत बगदाहा गांव के बेली आहार  में आर्मी की ट्रेनिंग देने वाली प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण प्लेन अचानक गिर गया है  गया के आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास  रोज रूटिंग ट्रेनिंग की उड़ान भरता है वही  गुरुवार को जब सुबह में उसकी ट्रेनिंग के लिये पायलेट  उड़ान भरा  लेकिन कुछ ही समय के बाद  प्लेन में टेक्निकल खराबी होने के कारण  अनियंत्रित हो गया


और वह गेहूं के खेत में  पायलट ने प्लेन को गिरा दिया है। प्लेन गिरता देखकर  आस पास के ग्रामीण गेहूं के खेत में लोग पहुचने लगें। प्लेन में सवार चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया । घटना के कुछ देर बाद आर्मी के पाँच जवान भी उन्हें मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और सुरक्षित पायलट को अपने साथ ले गए ।

साथ ही खराब प्लेन  बॉडी को भी वह अपने साथ वैन के माध्यम से उठाकर लेकर गए । इस पूरी घटना की पुष्टि कोई अधिकारी के द्वारा फिलहाल नहीं किया गया है । जबकि जिन लोगों का गेहूं की खेत की फसल बर्बाद हुई है । वह सरकारी मुआवजा की दावा कर रहे हैं । वह सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि हमे मुआवजा क्षतिपूर्ति दिया जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post