Top News

गुलाबबाग के व्यपारियो को मिले प्रयाप्त सुरक्षा: निरंजन कुशवाहा

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियाँ, शहर में बढ़ते अपराध, आये दिन लुटपाट, छीन छोड़, युवाओं एवं बच्चों में ड्रग्स जैसे नशा की लत लगना एवं गुलाबबाग में बालाजी बीज दुकान में पिछले दिनों हुए दिन दहाड़े डकैती की घटना पर समाजसेवी सह विक्रेता संघ के अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने चिंता जाहिर किया है


इस सम्बंध में उन्होंने ने पूर्णियाँ पुलिस उपाधीक्षक को एक ज्ञापन भी सोंपा है । श्री कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के घटना से शहर के आमजनों एवं खासकर व्यपारिक वर्गों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है 

उन्होंने पूर्णियाँ सदर पुलिस उपाधीक्षक एस के सरोज जी से आग्रह किया कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल को तोड़ने के लिये एवं व्यपारिक गतिविधियों वाले इलाके समुचित सुरक्षा बल का प्रबंध की जाय । इस पर पुलिस उपाधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि जल्द अपराधी सलाखों पीछे होगा । बमबम चौधरी, भरत भगत, अंसार अंसारी, गौरीशंकर दरवे, राजू शर्मा, अभिनव आनंद साथ थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post