Top News

बक्सर में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत

 


बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

बक्सर: बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब पीने से मौत हो रही है. बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. इस पूरे मामले पर बक्सर प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. डीएम ने कहा कि जो एक लोग इलाजरत है


उनसे सूचना मिली है कि उन्हें बुधवार की शाम को सफेद रंग के कोई केमिकल दिया गया था. वहीं एससपी का कहना है कि गांव में कुल छह व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों की पुष्टि हो सकेगी. जिस जगह पर लोगों ने शराब पी है, उस जगह को हमलोग चिन्हित किए हैं. जिससे यह पुष्टि होता है कि कुछ लोग वहां शराब पीये थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post