Top News

गुलाबबाग के व्यपारियो को मिले प्रयाप्त सुरक्षा: निरंजन कुशवाहा




पूर्णिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

पूर्णियाँ: गुलाबबाग में लगातार हो रहे क्राइम से गुलाबबाग के ब्यपारी खौफजदा है। हर सप्ताह गुलाबबाग के किसी न किसी गली मोहल्ले में डकैती या झपटमार की घटना होती है। मगर इस तरह की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस विफल है। आज दर्जनों सीसीटीवी फुटेज कई सालों से थानों की धूल फांक रहा है मगर पहँचान कर आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।


उक्त बातें बातें बिहार राज्य खुदरा उर्बरक बीज बिक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने कहा। वहीं ब्यपारीयो का एक शिष्टमंडल सदर डीएसपी एस. के.सरोज से मिलकर तिरुपति बालाजी दुकान में हुए डकैती के संदर्भ में और गुलाबबाग के ब्यपारियो को सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक माँग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में अपराध तो कम हुआ है, वहीं गुलाबबाग में अपराध बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गुलाबबाग ब्यापारिक नगरी है, जहाँ से करोड़ो का राजस्व की प्राप्ति होती है। मगर वही सुरक्षा के नाम पर उनके साथ खेलवाड़ हो रहा है। इसलिए प्रशासन से माँग करते है कि गुलाबबाग के सभी चौक चौराहे पर पुलिस पिकेट बने, मंगलवार और शुक्रवार को पुलिस गस्ती हो और बैंक के पास रोजाना सादे लिबास में पुलिस की तैनाती हो।


इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा, बमबम चौधरी, भरत भगत, राजू शर्मा, गौरी शंकर दुबे एवं अंसार अंसारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post