Top News

सरदार हरबिंदर सिंह बने बिहार गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष



पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां : गुरुनानक सत्संग सभा पूर्णिया बिहार गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान (अध्यक्ष) पद का चुनाव हुआ जिसमे सरदार हरिबिंदर सिंह जी को निर्विरोध सर्वसहमति से पूर्णिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी परधान (अध्यक्ष) चुना गया है जिसमे की समस्त संगत के आलावे सिंधी समाज लोग भी सामिल हुवे जिसमे हल्हालिया जिला अयरिया के गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के समस्त गण भी सामिल हुवे सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सूरज सिंह नलवा भी विशेष तौर पर पहुंचे 

उकत्र चुनाव करने के लिए तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब के उपाध्यक्ष सह चेयरमैन धरमपर्चर कमिटी के लखविंदर सिंह जी ने किया इसके आलावा प्रतिपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, संत सिंह,बलविंदर सिंह, मनीष सिंह सोढी, पूर्व अध्यक्ष राजा सिंह, उपेंद्र सिंह,संजीत सिंह,सामिल रहे महिला संग की अध्यक्ष बिना कौर शुद, सुजीत कौर,सतवीर कौर, इत्यादि सामिल रहे कमिटी के चुनाव होने के। बाद सभी ने लंगर छाना

Post a Comment

Previous Post Next Post