मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा : मुरलीगंज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में 250 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाली है। डीजे गाजे-बाजे के साथ जुलूस के शक्ल में पूरे नगर भ्रमण किया गया। गौतम शारदा पुस्तकालय प्रांगण से निकलकर हाट बाजार ,मिडिल चौक दुर्गा चौक, महावीर चौक, गौशाला चौक, काशीपुर, मस्जिद चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार होते हुए पुनः पुस्तकालय में आकर समापन किया गया
इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष लगाए गए। अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीक्षा यदुवंशी और राजू सनातन ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदा से ही समाज के युवाओं को राष्ट्रवाद से जोड़कर आगे बढ़ने को प्रेरित करती रही है। जिला संयोजक अमोद आनंद, नगर मंत्री प्रकाश भगत, राजन राज, नगर मंत्री समर राज, राजा चौधरी, विकास भार्गव ने
कहा कि तिरंगा यात्रा निकलने से नगर वासियों के राष्ट्रीय पर्व का उत्साह दोगुना हो जाता है। मौके पर ,खुशी, सीमा ,लक्ष्मी, शिवानी, नेहा ,प्रतिभा, बजरंग दल के अमित बिहारी, प्रीतम सिंह ,नवीन, राजू रॉक, कुंदन, आयुष, रवि आनंद, आलोक शर्मा, छोटू त्रिवेदी, आशीष, अनिल, चंचल सहित दर्जनों छात्र शामिल थे ।
Post a Comment