Top News

पत्रकार संघ मुरलीगंज ने धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस।

मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट।

मधेपुरा : पत्रकार संघ मुरलीगंज के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। शहर के झील चौक स्थित दिवंगत पत्रकार स्व0 विनोद कुमार उर्फ राजा बाबू के आवास के समीप पूर्व से निर्धारित समयानुसार संघ के अध्यक्ष शुभकरण कुमार के द्वारा भारत का ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके साथ हीं दैनिक अखबार के पत्रकार


स्मृतिशेष बिनोद कुमार उर्फ राजा बाबू के प्रथम पुण्य तिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं सभी पत्रकार साथियों और आमंत्रित अतिथियों ने मिलकर गणतंत्र दिवस की एक दूसरे को बधाई दी मिल बैठ कर भारत के इस महानतम पर्व को बड़ी ही खुशी के साथ मनाया। इस दौरान पदाधिकारीगण, राजनीतिक और समाजिक बुद्धिजीवी, गणमान्य व्यक्ति, जिला व प्रखंड के पत्रकार एवं आमलोग झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुये।

Post a Comment

Previous Post Next Post