Top News

सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या फिर डिक्की तोड़ निकाल लिया पैसा

भरगामा से सजीव कुमार की रिपोर्ट

अररिया : थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के सीएसपी संचालक मिट्ठू कुमार साह 25 वर्ष को अपराधी ने सोमवार को गोली मार दिया। गोली लगने के बाद सीएसपी संचालक की मौके पर मौत हो गई।अपराधी ने सीएसपी संचालक के डिक्की तोड़कर अपराधी ने रुपया निकाल लिया।सीएसपी संचालक के बचाव में आए स्थानीय लोगों में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से गोली चलाई ।चार की संख्या में अपराधी दो मोटर साइकिल पर सवार थे । सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच किया।शव को जप्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया


जानकारी अनुसार सिरसिया हनुमानगंज पंचायत में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक 25 वर्षीय मिठ्ठू कुमार साह अन्य दिन की भांति सोमवार को सिरसिया कला स्थित बैंक शाखा से रुपया निकासी कर अपने घर आ रहा था ।सिरसिया कला से सिरसिया हनुमानगंज जाने वाली सड़क में सीएसपी संचालक के पीछे आ रहे दो मोटर साइकिल पर चार की संख्या में अपराधी ने जोड़ जबरदस्ती मोटर साइकिल रोक कर मारपीट किया ।रोड पर मारपीट देख बहियार में काम कर रहे लोग भी बचाव में आने लगे जिसे गोली फायर कर रोक दिया।अपराधी ने डिक्की तोड़कर रुपया निकाल कर महथावा बाजार की ओर भाग निकले ।सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया


सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह,डीएसपी राम पुकार सिंह, पुलिस निरीक्षक श्याम सुन्दर राय,थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, पुअनि उमा कांत राय,कनक लता कुमारी,सुधा रानी व पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post