पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग में बेखौफ अपराधियो ने आज दिन दहाड़े एक खाद बीज दुकान पर धाबा बोलकर करीब 2.50 लाख की लूट कर ली है घटना गुलाबबाग तिरूपति बालाजी बीज-किटनाशक दुकान मे घटी है। जहाँ 2 बाइक पर सवार होकर 6 अपराधी आये जिसमे 4 अपराधी दुकान के अंदर प्रवेश कर गए, वही 2 अपराधी बाहर बाइक चालू कर खड़े रहे। अंदर घुसते ही चारो अपराधियो ने 2 किसान और दुकान के 3 स्टॉफ सहित मालिक को हथियार के बट से मारना शुरू कर दिया। सभी को एक कोने में बैठाकर फिर गल्ला में रखे रुपये लूट लिया
दुकान मालिक रिंकू खेतान ने बताया कि गल्ला में करीब ढाई लाख रुपया था, जिसे बदमाशो ने निकाल लिया। साथ ही कम्प्यूटर का एक मॉनिटर भी उठाकर अपने साथ लेता चला गया।घटना की सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुँची। साथ ही सदर एसडीपीओ एस. के.सरोज स्वमं घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गए है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है
वहीं घटना पर रोष ब्यक्ति करते बिहार राज्य खुदरा उर्बरक खाद बीज कीटनाशी बिक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह एनएच से सटे दुकान में दिन दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है इससे यह साफ हो गया कि अपराधियों के बीच पुलिस का अब कोई भय नहीं रहा। उन्होंने कहा कि लगातार गुलाबबाग में छिनतई की घटना हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से माँग किया कि व्यवसायिक नगरी गुलाबबाग में हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाय।
Post a Comment