उदाकिशुनगंज से प्रिंस कुमार मिठू की खास रिपोर्ट
मधेपुरा : उदाकिशुनगंज में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने रामपुर खोड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया, आशीर्वाद नर्सिंग होम के संचालक ललन कुमार उर्फ लाल यादव (55) को गोलियों से भून डाला।अपराधियों ने मुखिया के हाथ,बाँह और सर में गोली मारी।गोली लगने के पश्चात मुखिया को उदाकिशुनगंज पीएचसी लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने बताया हाथ,बाँह और सर में गोली लगी है।स्थिति गंभीर है।बेहतर इलाज के लिए भगालपुर रेफर किया गया।मायागंज अस्पताल पहुँचे के क्रम में रास्ते मे उनकी मौत हो गई
घटना से आक्रोशित लोगों ने की बाजार बंद
पूर्व मुखिया लाल यादव के हत्या से आक्रोशित लोगों ने उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार को बंद कर दिया।बाजार लगभग 12 बजे से बन्द रहा।संध्या के 6 बजे तक बाजार बंद रहा।लोगों मुखिया के शव को सरयुग चौक के समीप रखकर जाम कर दिया
दिन दहाड़े दिया घटना को अंजाम,गोलियों से भुना:-
वारदात को अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौक नहर के पास स्थित उनके आशीर्वाद नर्सिंग होम परिसर में दिया गया । वारदात से गुस्साए लोंगो ने मुख्यायलय के सभी चौक चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। वहीं बाजार की दुकान को पूरी तरह बंद करा दिया। लोग हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोंगो का कहना है कि हत्यारे के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है। यधपि पुलिस कार्रवाई में बिलंब कर रही है। जिससे लोंगो का आक्रोश बढ गया।। गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार आशीर्वाद नर्सिंग होम के संचालक व रामपुर खोड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया व आरजेडी नेता हरैली गांव निवासी ललन कुमार उर्फ लाल यादव को बदमाशों ने गोली मार दी।
Post a Comment